Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

विदेशों में भी देखा जाएगा कोंच फिल्म फेस्टिवल#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।कोंच(जालौन) कोरोना जैसे संकट से उत्पन्न परिस्थितियों के बाद अब डिजिटल तरीके से आयोजित होने वाला कोंच फ़िल्म फेस्टिवल अपने पहले प्रयास में सफलता की अमिट कहानी लिखता दिख रहा है। कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के संयोजक एवम नगर के युवा लेखक पारसमणि अग्रवाल ने आज गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोंच को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की खबर विदेशों तक पहुँच गई है,फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए फिल्में भेजने के लिए विदेशों के फ़िल्म मेकर भी रुचि दिखा रहे हैं।मलेशिया,बंगलादेश, नेपाल, पोलैंड आदि देश के फ़िल्म निर्माता फेस्टिवल में फिल्में भेजने का आश्वासन दे चुके है जबकि मलेशिया व पोलैंड की फ़िल्म फेस्टिवल टीम को प्राप्त भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत से भी कई फ़िल्म निर्माता फेस्टिवल के लिए अपनी फिल्मों को भेज रहे हैं, सभी फिल्मों की कोंच फ़िल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाएगी और फिल्में भेजने के लिए अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है।पारस ने बताया कि फेस्टिवल को फेसबुक पर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के पेज पर देखा जा सकता है वहीं सक्रिय सहभागिता के लिए लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इस फेस्टिवल में सिनेमा से जुड़े दिग्गज के सत्र भी चलेंगे।पारस ने बताया कि फेस्टिवल से https://www.facebook.com/Konch-Film-Festival-101098251342756/ पर जुड़ा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision