दिनाँक-5/5/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट
लुधियाना एसटीएफ टीम ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना के चूहड़पुर रोड पर स्पैशल नाकाबंदी के दौरान करेटा गाड़ी में सवार 2 व्यक्तियों को कार की सीट के कवर की जेब में छिपाकर रखी 1 किलाे 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से 320 ग्राम हेरोइन व 150 ग्राम स्मैक और बरामद की गई है। इसके अलासा, एसटीएफ टीम ने आरोपियों के पास से साढ़े 17 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। एसीपी पवनजीत चौधरी ने बताया कि आराेपियों की पहचान अमित शर्मा व राजन कुमार निवासी हैबोवाल के रूप में हुई है। आरोपियों के कई रिश्तेदारों के खिलाफ नशा तस्करी के मामले अलग-अलग थानों मंे दर्ज हैं। अकेले राजन के खिलाफ ही आधा दर्जन नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। शुरूआती पूछताद में बात सामने आई है कि आरोपी एक औरत किरण बाला निवासी दिल्ली से सस्ते भाव में हेरोइन खरीदकर दोनों आगे महंगे रेट पर बेचते थे। उन्होंने कहा कि उक्त औरत को ही मामले में शामिल किया गया है और उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके अदालत से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें