Latest News

बुधवार, 27 मई 2020

मन मे सेवा भावना से प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे एलाईस क्लब जिज्ञासा मंडल के लोग

दिनाँक - 27/5/2020

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से

कानपुर में बाबूपुरवा थाना के अंतर्गत एलाईस क्लब जिज्ञासा मंडल-180 नार्थ व मार्ग मजदूर हेल्प ग्रुप ने दिनांक 27/05/2020 को समय सुबह  10:00 बजे झकरकटी बस अड्डा पर कोरोना वायरस के कारण अन्य जिलों से आये           
प्रवासी भारतीय मजदूरों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन सभी को खाद्य सामग्री (लइया,चना, ब्रेड, गुड,पानी),व छोटे बच्चों के लिये नमस्ते इंडिया दूध के पैकेट वितरित किये।करीब 640 लोगों को दिये गए  लंच पैकेट और लोगो से उनकी अन्य समस्या  को पूछा साथ ही  प्रताप साहनी ने बताया कि सेवा भावना रखते हुए अन्य जिलों से आये प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये हैं और सेवा कर रहे है सहयोग देने वालों मे डा.पी एन मिश्रा, राम स्वरूप यादव,सुषमा बाजपेई,अंकित गुप्ता,गोपाल(गोपाल स्वीट),कुमद साहनी, शोभा गुप्ता ,आदि ने सामान बाटने व पैकिंग मे सहयोग किया। तथा आगे भी प्रवासियों की मदद के लिए आगे आते रहेंगे कहा तथा यह भी बताया  कि किसी भी प्रवासी को मदद के लिए जरूरत होगी और जो हमसे करने योग्य मदद होगी वह हम जरूर करेगे ताकि किसी को भी समस्या न हो और सभी मजदूर सुरक्षित अपने गंतव्य तक  जा सके और यह भी अपील की कि नियमो का उलंघन न करे अपनी समस्याओं को बताए जिससे आप सभी सुरक्षित रहे और किसी को कोई समस्या न हो और आगर कोई समस्या हो भी तो वह हमसे संपर्क करे --
एलाई डा पी एन मिश्रा
9415478377-7007027697

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision