Latest News

शुक्रवार, 1 मई 2020

पीड़ित मरीज को डीएम ने बुलाकर दवा सौंपी

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई। उरई नगर में कई स्थानों को रेड जोन एरिया घोषित किया गया है लॉक डाउन के चलते जनपद के ग्राम आटा तहसील कालपी के रहने वाले सचिन गुप्ता जो इस समय दिल्ली में है उन्होने जिलाधिकारी महोदय को ईमेल एवं  फोन द्वारा  अवगत कराया कि मेरे माता पिता ग्राम आटा में अकेले है और उन्हें सुगर एव वी पी की दवा की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लिया और ई डी एम पुष्पेन्द्र सिंह को आदेश दिया कि इनकी सहायता करें जिसको देखते हुए तुरंत दवा मँगा कर उनके पिता श्याम सुन्दर गुप्ता को आटा से बुलाकर जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं दवा उपलब्ध करायी एवं श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी उनकी बीमारी के बारे पूँछ तांछ की और भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision