Latest News

बुधवार, 6 मई 2020

पराली जलाने के चक्कर में लगी आग ५-६ बीघा गन्ने की फसल हुई राख

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

माधौगढ़ (जालौन)-
  मामला ग्राम कुरसेडा का है जहां दोपहर के समय अचानक गन्ने के खेत में लगी आग आग को देखकर गांव के सभी लोगों ने जाकर के आग को बुझाने की कोशिश की और वही डायल 112 को कॉल कर दमकल गाड़ी को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी और डायल 112 गोहन थाना के एस आई हलका इंचार्ज कृष्ण नारायण सिंह , दीवान गोरेलाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की जानकारी में पता लगाया गया की मंगल सिंह पुत्र गरीबे सिंह ने अपने खाली पड़े खेत में आग लगाई थी जिसके कारण अचानक आग गन्ने के खेत में निकल गई और गन्ने के खेतों में आग लग गई जिसमें भानु प्रताप सिंह पुत्र साहब सिंह कि लगभग 4 बीघा गन्ना और नागेंद्र सिंह पुत्र सुभाष सिंह कि लगभग 2 बीघा वही मंगल सिंह पत्र गरीबे सिंह की भी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर दमकल की गाड़ी यूपी 92 -214 हुकुम सिंह पाल मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision