पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई ।जिलाधिकारी डॉ० मन्नान अख्तर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि मा० मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, के पत्र संख्या 306/पीएसएमएस/2020 दिनांक 30/04/220 द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु लॉन्च किया गया है जिसे व्यापक स्तर पर डाउनलोड कर प्रयोग करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 30/04/2020 तक की संकलित सूचना के अनुसार जनपद में वर्ष 2020 की अनुमानित जनसंख्या के विरुद्ध 04 प्रतिशत से भी कम व्यक्तियों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया गया है। इससे कोविड-19 के कंट्रोल में कमी बनी रहेगी। अतः कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु समस्त जनपद वासियों के साथ-साथ जनपद में कार्यरत समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों, समस्त शासकीय/अर्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में कार्यरत व्यक्तियों से इस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील की जाती है कि वह अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ले ताकि इस भीषण महामारी से बचाव किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें