Latest News

सोमवार, 11 मई 2020

सोशल डिस्टेन्स की बाजार में उड़ी धज्जियां,फ़ोटो निकालने पर जवान ने की अभद्रता

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

माधौगढ(जालौन) लॉक डाउन 3 में बाजार के लिए लोगों को छूट क्या मिली। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई। बाजार में हजारों की भीड़ ने कोरोनावायरस के छक्के छुड़ा दिए। लोगों की भीड़ को न कोरोना का डर था ना उससे बचाव के लिए बनाये गए नियम कायदे कानून का पालन करने की जरूरत। यही कारण था कि दो-तीन दिन से बाजार में हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। सोशल डिस्टेंस की बात छोड़ दीजिए बल्कि लोग आम दिनों की भांति बाजार आकर सामान लेने में जुटे हुए हैं। ना किसी को मुंह ढकने की जरूरत है और ना ही हाथों को साफ करने की,इससे कहीं ना कहीं संक्रमण का खतरा बढ़ने के आसार हैं। इस लापरवाही में ड्यूटी पर तैनात जवान भी बेपरवाह से नजर आते हैं। जिसको लेकर मीडिया कर्मियों ने खबर कवरेज करनी चाही तो पीआरडी जवान ने पत्रकार के साथ अभद्रता कर दी। जब पत्रकार ने सवाल दागा कि सोशल डिस्टेंस का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है? इस बात पर पीआरडी जवान आपा खो बैठा और पत्रकार का मोबाइल छुड़ाने की कोशिश करने लगा। एक और पत्रकार जहां लोगों को जागरूक कर उन्हें ऐसी महामारी में एहतियात बरतने के लिए अपने जीवन की परवाह किए बिना तथ्यपरक खबरें दे रहे हैं। वहीं हेकड़ी में पीआरडी जवान बदतमीजी करने पर उतारू है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision