Latest News

रविवार, 17 मई 2020

सेवा दल समिति संस्था द्वारा वितरण किया गया राशन

दिनाँक -17/05/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अरुण जोशी को रिपोर्ट

कोरोंना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन को बढ़ाया जा रहा जिसमें की आज से तीसरा लॉक डाउन खत्म होने जा रहा है लॉक डाउन के करना भारत सरकार ने कोरोंना को काफी हद तक फैलने से रोका है,कोरोंना संक्रमण के चलते लॉक डाउन मे गरीब, असहाय व जरूरतमंद को भोजन की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है जिसको देखते हुए आज दिनांक 17 मई 2020 को बर्रा बाईपास मे गुरुद्वारे के पास सेवा दल समिति संस्था की ओर से गरीब व असहाय लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया,सेवादल के प्रमुख *संगीत तिवारी* ने समिति की और से दूध,आटा व कुछ कच्चा राशन आदि गरीबों,असहाय व जरूरतमंद लोगों को वितरण किया,राशन बांटते समय संस्था के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया राशन वितरण के दौरान संस्था के प्रमुख रुप से अशोक सिंह,शैलू ठाकुर,संजय दुबे एवं शुभम दुबे आदि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision