पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई ।जालौन कोविड-19 के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुये शासन ने शैक्षिक सत्र 2020-21 मे विद्यालय द्वारा आनलाईन शिक्षण कराने का निर्देश दिया ! उक्त जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा होता रहे इस उद्देश्य से आनलाईन शिक्षण लगातार चलाया जा रहा है ! दीक्षा एप , एन सी आर टी , यू-ट्यूब एवं दूरदर्शन चैनल पर कल 01 म ई से प्रतिदिन पूर्वान्ह 11बजे से अपरान्ह 01 बजे तक , सायं 4,30 बजे से 6,30 बजे तक स्वयंप्रभा के कार्यक्रम के माध्यम से छात्र / छात्राओं को आनलाईन शिक्षण शुरू कर दिया गया ! जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को निर्देश देते हुये कहा जिन स्कूलों मे विद्यालय ग्रुप मे सभी छात्र/ छात्राओं के वाटस एप नम्बर नही जोडे गये उन्हे शीघ्रता से जोडे और हमे अवगत कराये ! दीक्षा एप डाऊनलोड कराये! उन्होने कहा जो प्रधानाचार्य शत प्रतिशत वाटस एप नम्बर जोड लेगे उन्हे मेरी ओर से प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें