पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल
2 मई 2020 दिन शनिवार को मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन रजि०उ०प्र० के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना से व्याप्त सामाजिक मजबूरी और जरूरत के कारण लॉकडाउन में कानपुर के सदर बाजार क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर हूलागंज (पुलिस चौकी के पास) में राशन वितरण किया गया।
संस्था ने लगभग 100 जरूरतमंद तथा आर्थिक रूप से कमजोर दैनिक कमाकर खाने वाले परिवारों को राशन वितरण किया गया।
राशन में आटा,दाल,चावल
तेल,सब्जी मसाला,
बांटा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभोर द्विवेदी (प्रदेश अध्यक्ष), भरत मिश्र (प्रदेश महामंत्री), श्री संजीव दीक्षित जी (LIU),
गगन शर्मा,मयंक गुप्ता , कुशाग्र गुप्ता,अजय अवस्थी, अंकित गुप्ता,विक्रम गुप्ता, अनिलचौरसिया,प्रशांत,रिशु,अतुल ,शिवम गुप्ता,अनुज मिश्र, रजत गुप्ता,हर्ष अवस्थी, प्रदीप कौल, शाश्वत गुप्ता,जगदीश जायसवाल, अभिषेक मिश्रा,जितेन्द्र मिश्रा आदि रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें