Latest News

सोमवार, 4 मई 2020

आयुर्वेदिक चिकित्सक ने इम्युनिटी वर्धक दवा तैयार की

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।



उरई।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर की ओर से इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया कोविड-19 से सुरक्षा हेतु इसमें जो कर्मचारी अधितकारी ड्यूटी कर रहे हैं उनको चिकित्सालय की ओर से एक हर्बल काढ़ा तैयार किया गया है जो नित्य 7 दिन तक कर्मचारी अधिकारी एवं सफाई कर्मियों को दिया जाएगा जिसमें ताजी नीम गिलोय चिरायता तुलसी अजवाइन नागर मोथा पित्त पापड़ा अश्वगंधा दालचीनी कालीमिर्च लोंग और गुड आदि शास्त्रोक्त विधि से तैयार किया गया है निर्माणकर्ता डाअमर सिंह अधीक्षक  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision