मछली का गैरकानूनी तरीके से व्यापार मछुआरे गंगा बैराज में कर रहे हैं आज पूरा शहर हॉटस्पॉट जोन के पास ऑरेंजजोन ग्रीन जोन के अंतर्गत शांति वह करोना वायरस से आदमी लड़ रहा है लेकिन मछुआरे सारे लाकँ डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अपना व्यापार मछली का जाल बिछाकर कर रहे हैं उस पर गंगा बैराज में प्रशासन भी उस पर ध्यान नहीं दे रहा है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही मांस लगाएं है एक दूसरे के पास बैठकर मछली जाल डालकर मछलियों को पकड़ रहे हैं वहीं एक तरफ पुलिस प्रशासन चौराहे पर बैठी मुस्तैद है लेकिन मछुआरों की तरफ नजर उठाकर भी यह आकार नहीं देख रहे है गंगा के ऊपर व्यापार मना है और मछलियों को पकड़ने के लिए रोकथाम है वही मछुआरे दिनदहाड़े अपना व्यापार को अंजाम दे रहे हैं एक तरफ सरकार गंगा पर व्यापार करने पर पाबंदी लगाए और इधर लाकँ टाउन के चलते हुए मछुआरे उस चीज का फायदा उठा रहे हैं किसी आदेश का भी कोई पालन नहीं होता है हमारे इंडिया में इधर आदेश निकलकर आता है उधर आदेश की धज्जियां उड़ी जाती है यह कैसा कानून है जो संविधान में कोई भी नियम लागू नहीं हो पाता है आज हमारा शासन प्रशासन अगर मुस्तैद होता तो आज किसी आदेश की धज्जियां ना होती हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी एक तरफ नारा हैं कि गंगा को साफ सुथरा रखो और उधर मछुआरे अपनी मनमानी कर रहे हैं उनको किसी का डर नहीं है सिर्फ है तो बस अपने कमाई की जरिए को देखना।
पब्लिक स्टेटमेंट्स न्यू से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें