दिनाँक-6/5/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट*
आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत भूखो को भोजन प्यासो को पानी दे रही है संस्था की महिलाये कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन हो जाने की वजह से 29/03/2020 से लगातार किदवई नगर थाना अर्न्तगत एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत आज दिनांक 06/05/2020 संस्था द्वारा 16000 लंच पैकेट (पूड़ी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका *अंजली श्रीवास्तव* ने बताया 6 मई को शादी की सालगिरह के अवसर पर शोसल डिस्टेंस एवं धारा 144 का पालन करते हुए जो भी कोविड-19 करोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है ऐसे सभी करोना फाइटर्स का आदर्श महिला मण्डल संस्था हार्दिक अभिनंदन करती है प्रशासन और पत्रकार बंधुओ का शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर ऐसे सभी करोना फाइटर्स जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए थाना नौबस्ता के मछरिया रेड जोन में आने के बाद भी एसओ साहब *आशीष कुमार शुक्ला* द्वारा एवं एसआई अर्रा चौकी इंचार्ज *राम मूरत पटेल* की अगुवाई मे निरन्तर भोजन का वितरण हो रहा है आम जनमानस की मदद किसी भी समय करने में जुटी है चौबीस चौबीस घंटे तक प्रशासन (पुलिस) आम जनता की सेवा मे लगी हुई,कही पर भोजन वितरण हो रहा है व कही पर राशन बाटा जा रहा है अपने परिवार की चिन्ता न करते हुये देश की सेवा की जा रही है वहीं दूसरी ओर पत्रकार बंधु अपनी जान की परवाह किये बगैर रेड जोन का एरिया हो ऑरेंज जोन का एरिया हो अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनमानस तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रिंट मीडिया के माध्यम से समाज में घटित हो रही घटनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं ऐसे सभी करोना फाइटर्स को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर 24 लोगो का सम्मान किया गया है संस्था के कोषाध्यक्ष *श्रीकांत श्रीवास्तव* ने बताया थाना नौबस्ता एसओ साहब से बात की और 29/04/2020 से भोजन वितरण कर रहा हूँ सर को अपनी शादी की सालगिरह की बात बतायी और अर्रा चौकी मै करोना फाईटर्स का सम्मान एवं उनका आर्शीवाद लेने की इच्छा जाहिर की और कहा कि मैं अपनी शादी की सालगिरह करोना फाइटर्स के बीच में मनाना चाहता हूं एसओ साहब ने कहा की धारा 144 एवं सोशल डिस्टेंस ख्याल रखते हुए आप करोना फाइटर्स के बीच में यह शुभ कार्य कर सकते हैं और मै वर वधू को आर्शीवाद देने जरूर आऊँगा आज दिनांक 06/05/2020 को संस्था द्वारा 400 लन्च पैकेट का वितरण का नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर किदवई नगर थाना क्षेत्र बाबू पुरवा एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर चौराहे पर वितरण किया गया वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव,सारिका सिंह, सुशीला मौर्य जानकी सिंह,लल्लन श्रीवास्तव,विवेक वेरीवाल सोनू मिश्रा,राहुल कर्मा,श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें