Latest News

बुधवार, 6 मई 2020

विधायक रानू सिंह ने कोरोना महामारी में देश की सेवा कर रहे असल योद्धाओं को किया सम्मानित



पाली, हरदोई । अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं विधुतकर्मियों, डाककर्मियों, अन्य केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों के अलावा पुलिस व पत्रकारों को भाजपा  विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने मास्क व सेनिटाइजर वितरित कर और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि भारत के लोग इन कोरोना योद्धाओं के आभारी हैं। 

भाजपा विधायक रानू सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में घरों में रहकर ही हम सब कोरोना को हरा सकते हैं, इसलिए लॉकडाउन का पालन करें, उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पहली पंक्ति में खड़े राज्य और केंद्र के कर्मचारी व मीडियाकर्मी सम्मान के हकदार हैं। विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वुधवार को बिजलीकर्मियों, डाककर्मियों, अन्य सरकारी कर्मचारियों के अलावा पुलिस व मीडिया से जुड़े लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किये। 

उन्होंने कहा कि इन सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान पत्र भी सौंपा। विधायक ने कहा कि कोरोना वैरियर्स को सम्मानित कर उनकी हौशला अफजाई की। कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य को भी नमन किया। इस मौके पर प्रधान राजन सिंह, भाजपा नेता दिपांशु सिंह, एडवोकेट संजय पांडेय, शिवांश पांडेय, मण्डल अध्यक्ष केपी सिंह, अमित गुप्ता, रामजी मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision