Latest News

शनिवार, 2 मई 2020

महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत भूखो को भोजन प्यासो को पानी दे रही है संस्था

आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रशोई के अर्न्तगत भूखो को भोजन प्यासो को पानी दे रही है संस्था की महिलाये कोविड -19 करोना वायरस जैसी महामारी एवं त्रासदी को देखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन हो जाने के कारण 29/03/2020 से लगातार किदवई नगर थाना अर्न्तगत एवं नौबस्ता थाना अर्न्तगत आज दिनांक 02/05/2020 संस्था द्वारा 14000 लंच पैकेट (पूड़ी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया कानपुर महानगर चमनगंज इलाके मै डाक्टर एवं पुलिस की टीम पर हमला करना मानवता के खिलाफ है और ऐसे लोगों को चिन्हित कर  तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये और करोना फाईटर के ऊपर हमला करने वालो के खिलाफ देशद्रोही की धाराओ मै मुकदमा पंजीकृत कर उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिये जिससे कि बचाव दल  डॉक्टरों की टीम एवं पुलिस प्रशासन पर कोई भी दोबारा से हमला करने की जुर्रत ना कर सके ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए श्नीकान्त श्रीवास्तव ने कहा आदर्श महिला मण्डल संस्था द्वारा लगातार जरुरत मन्द लोगों को लन्च पैकेट का वितरण हो रहा है  मै और मेरी संस्था बहुत ही शोभाग्य शाली है कि मुझे और मेरी संस्था को अन्नदान महादान का मौका मिला और आम जन मानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ आज दिनांक 02/05/2020 को संस्था द्वारा 400 लन्च पैकेट का वितरण  का नौबस्ता क्षेत्र धरीपुरवा योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर किदवई नगर थाना क्षेत्र बाबू पुरवा एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर चौराहे पर वितरण किया गया वितरण में मुख्य रूप से मौजूद थे समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव  सारिका सिंह सुशीला मौर्य जानकी सिंह शिखा डे अर्चना सोनी अराधना धीमान आरती गुप्ता लल्लन श्रीवास्तव कमान्डर इन्द्रजीत सिंह विवेक वेरीवाल सोनू मिश्रा पंकज श्रीवास्तव राहुल शर्मा प्रखर सक्सेना वी पी श्रीवास्तव अनिल सिन्हा श्रीकांत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision