पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
जालौन।नगर में लगातार बाहर से प्रवासियों के आना जारी होने से प्रवासियों को आने पर उनकी लाइन लिस्टिंग करने के लिए लेखपालों और अमीनो की टीम को तैनात किया गया।
तहसीलदार बलराम गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासियो को लिस्टिड करने के लिये तथा.उन पर नजर रखे जाने के लिये लेखपाल तथा अमीनो के अलावा नायब तहसीलदार,तथा मे भी इस सेंटर पर तैनात रहेगे।जो दिन और रात स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मे स्थित अस्थाई आश्रय स्थल में तैनात की गयी है। शनिवार की रात्रि शाम 7 बजे से लेकर के प्रातः 7 बजे तक रजिस्टार कानूनगो राजेंद्र दूरवार, लेखपाल अनिल कुमार, राकेश मिश्र, श्रीकांत दुबे, दीपक कुमार समेत तहसीलदार बलराम गुप्ता पूरी रात व्यवस्था संभालने में लगे रहे। इस दौरान विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से 14 बसे स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में आई जिनमें तहसील कोंच तहसील माधोगढ़ व तहसील जालौन के निवासी व्यक्ति लगातार आ रहे हैं तहसील जालौन के 88 व्यक्ति रात्रि में आए हैं जिन्हें सरकारी साधनों से उनके ग्रामों में भिजवा दिया गया है। तो वहीं आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के भोजन एवं अन्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें लंच पैकेट एवं बिस्कुट के पैकेट तत्काल उपलब्ध कराए जा रहे हैं अस्थाई आश्रय स्थल स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों के रुकने खान एवं सोने की पर्याप्त व्यवस्था है सभी व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप चिकित्सकों की टीम से कराया जा रहा है तथा मेडिकल चेकअप करवाने के बाद ही उन्हें उनके गांव में होम कोरेंटिन कराया जा रहा है सभी लोगों को हिदायत दी रही कि वह व्यक्ति 21 दिनों तक अपने घरों में ही रहे जब तक कवारेंटाइन अवधि पूरी नहीं हो जाती है तब तक सामाजिक दूरी बनाए रखें। कवारेंटाइन अवधि के दौरान नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण पाए जाएंगे तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा कर उसके निशुल्क चिकित्सा की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें