Latest News

सोमवार, 11 मई 2020

पति- पत्नी मे कोराना के लक्षण दिखने पर मोहल्ले मे मचा हडकम्प

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्टण।



मोहल्ला वासियों ने की झंकरे डाल की रास्ता बन्द, वहीं सभासद ने गलियों को कराया गया सैनेटाइज

उरई (जालौन) नया पटेल नगर के बार्ड 9 मे हाईटेक जिम के सामने संदी निवासी श्यामलाल और उनकी पत्नी रज्जू देवी (दोनों नाम काल्पनिक )को आज सुबह से ही अचानक गले मे दर्द होने लगा तथा उन्हें सांस लेने मे तकलीफ होने लगी! वहीं परिजनों ने बताया कि श्यामलाल एक कंपनी मे कार्यरत है करीब 2 दिन से ड्युटी भी नही जा रहे थे! आज सुबह से ये सम्स्या लक्षण उनमे देखे गए! जिसको लेकर हम लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन करके अवगत कराया! वहीं इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम व मेडिकल चौकी इंचार्ज मु. आरिफ़ ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को मेडिकल ले जाकर भर्ती कराया और जहाँ आज उनके सैम्पल जाँच के लिए झाँसी भेजे गए और बताया कि जब तक रिपोर्ट नही आ जाती तब तक इनको मीडिकल मे ही क्वारंटीन किया जाएगा! वहीं खबर लगते ही सभासद सुखदेव पाल ने आस पास की गलियों को सैनेटाइज करवाया और लोगों से घरों मे रहने की अपील की!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision