पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन) शहर के जालौन रोड मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे 2 मई 2020 कोशिवकुमार बाजपेयी की पुत्री राधिका का विवाह ग्राम हरकौती निवासी रामजी दूरबार पुत्र नीरज दूरबार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सोशल डिस्टेंस को मैंटेन करते हुए शादी सम्पन्न हुई।
नीरज दूरबार ने बताया कि शादी में मात्र 5 लोगो का पास एसडीम जालौन मिलने के उपरांत ही शादी सम्पन्न हो सकी और निश्चित रूप से हम सभी के प्रयास से कोरोना वायरस को देश से भगाने में सफलता हासिल होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें