Latest News

सोमवार, 4 मई 2020

महिला शक्ति टीम प्रभारी ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों को किया जागरूक

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार के दिशा निर्देशन में महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता द्वारा अपने हमराहियांे के साथ शांति नगर एवं रामनगर तथा इंदिरा नगर आदि मुहल्लों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु पैदल मार्च करते हुए लोगों को जागरूक किया। 
उन्होंने अनावश्यक काम से खड़े व्यक्तियों से पूंछताछ करते हुए लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। उन्होने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अपने परिवार, रिश्तेदारों, दोस्त, व्यवहारीजनों को जागरूक करें कि बाहर से आये हुए लोगों से दूरी बनाकर रखे तथा भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर रहे और बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। उन्होने लोगों को सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए इसका पालन करने की नसीहत दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision