पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
माधौगढ़ जालौन। आज सुबह उमरी चेयरमैन रेखा देवी का पुत्र राहुल उम्र 20 साल अपने पांच साथियों के साथ उमरी से 4 किलोमीटर दूर भूता 12वीं पुल के पास नहर में नहाने गया था वह अपने दो साथियों के साथ में नहर में पानी में कूदा वह तो वो पानी की गहराई पानी की गहराई में चला गया उसने अपने साथियों को आवाज लगाई तो उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन साथ ही उसको नहीं बचा सके तब अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो तत्काल उमरी चौकी इंचार्ज अजय सिंह और एसआई नरेश कुमार अपने साथियों के साथ घटनास्थल अब तुरंत पहुंचे और स्थानी गोताखोरों की सहायता से जाल डलवाया और लड़कको तलाशने की कोशिश की लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी लड़के कोई पता नहीं लगा इस सूचना पाकर माधौगढ़ एसडीएम और क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ भी मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद उमरी चौकी इंचार्ज को दिशा निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें