पाली, हरदोई । मेरठ से पैदल चलकर पचदेवरा अपने घर पहुंचे एक कामगार श्रमिक को खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण के बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । पाली पीएचसी पर जांच कर कुछ दवाएं देकर युवक को होम क्वारांटाइन का निर्देश देकर बापस भेज दिया।
भरखनी ब्लॉक के पचदेवरा गांव का एक युवक मेरठ में काम करने गया था। लॉकडाउन की बजह से वहीं फंस गया। किसी तरह पैदल चलकर शुक्रवार को यह युवक पचदेवरा अपने घर पहुंचा। जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के साथ पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पाली पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला ने बताया कि पचदेवरा गांव के इस युवक की जांच की गई उसमें कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे । फिलहाल उसे जरूरी दवाएं देकर होम क्वारांटाइन के लिए कहा गया हैं । डॉ शुक्ला ने बताया कि युवक को रविवार को पुनः पीएचसी पर जांच के लिए बुलाया गया हैं । तीन दिन बाद फिर जांच की जाएगी, जरूरी समझा जाएगा तो जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें