Latest News

रविवार, 3 मई 2020

तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को रौंदा ,दोनों युवकों की मौत

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई ।कुठौंद थाना क्षैत्र के हदरूख चौकी के सामने आज एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक  बाइक से शेखपुर बुजुर्ग से लौटकर डीजल लेकर अपने गाँव अतरछला जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड रहे ट्रक यू पी 75 ए टी 7811 ने बाइक यू पी 92 जे 2891 सवार दोनो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो युवको की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रक डाइवर तेज रफ्तार से ट्रक को चला रहा था। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे कर लिया ।तथा मृतक रबी 26 पुत्र सोवरन व मुनीफ उर्फ चन्द्र शेखर 28 पुत्र विजय बहादुर निवासी अतरछला   को चौकी इन्जार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी ने पंचनामा भर पोस्ट मार्टम हेतू भेज दिया है।
दोनो युवकों के परिजनों को  मौत की खबर जैसे ही लगी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision