पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
माधौगढ़ (जालौन) - खाते से 30 हजार आनलाइन ट्रांजिक्शन के जरिये से पार करने वाला अभियुक्त माधौगढ़ पुलिस की गिरफ्त में ।
मामले का खुलासा करते हुए सीअो संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त देवेश वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा ने फ्राड तरीका अपनाते हुए हैकिंग कर बैंक खातों से आनलाइन ट्रांजिक्शन कर तीन लोगों के खाते से 30 हजार रुपये पार कर दिये अभियुक्त ने 16 अप्रेल को 5 हजार , 17 अप्रेल को 5 हजार व 19 अप्रेल को 20 हजार रुपये निकाले थे जिसको लेकर कोतवाली माधौगढ़ मे मुकदमा दर्ज करवाया गया था , साइवर टीम के साथ माधौगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त को तहसील तिराहा माधौगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त देवेश वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा मु० मालवीय नगर कस्बा थाना माधौगढ़ का रहने वाला है गिरफ्तारी कर अभियुक्त के खिलाफ मु०अ०सं० 53/20 धारा 66 आई टी० एक्ट व 420 दर्ज कर जेल भेजा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें