दिनाँक - 03/05/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
देश मे कोरोंना ले बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लगातार केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ा दिया जिसके कारण देश मे लोगों के काम धंधे पूरी तरह से बंद है ना तो कोई कमाने का जरिया है और ना ही जीवन यापन करने का कोई दूसरा रास्ता जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों को लगातार भोजन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड है दिहाड़ी मजदूरों व जरूरत मंदो कि दिक़्क़त को देखते हुए समाज मे *टीम हेल्पर* नामक एक नयी संस्था आगे आयी है जिसके द्वारा हर एक जरूरत मंद को पिछले 42 दिन से लगभग 50,60 परिवारो को भोजन मुहैया कराया जा रहा टीम के द्वारा भोजन कानपुर शहर के विभिन्न इलाके, किदवई नगर, नौबस्ता, घंटाघर गुंजैनी,यशोदा नगर,बारह देवी, व और भी विभिन्न इलाके मे जरूरत मन्द व असहायों को भोजन वितरण किया जा रहा है संस्था के सदस्यों द्वारा भोजन बांटते समय सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा पालन किया जा रहा बताते चलें भोजन मे लगातार हर दिन एक अलग चीज बना कर बांटी जाती है
भोजन वितरण करते समय संस्था के सदस्य *अनिमेष तिवारी*ठाकुर जीत सिंह*सुकेश त्रिपाठी* विशाल,अजीज,रोमित, अभिषेक, सर्वेश,नीलम, शुभ पांडेय और भी कई सदस्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें