पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
जालौन। शराब की दुकानो पर सोमवार को देर शाम के बाद हुई बिक्री शुरू होने से शराब के ठेको पर शराबियो की उमडी भीड। पुलिस की मौजूदगी मे शराब की जम कर हुई बिक्री। पूरी रात शराबियो ने शराब पीकर उत्सव मनाते हुये सरकार को दिया धन्यवाद।
राशन की दुकान पर जरूरी सामानो की दुकान पर इतनी भीड नही देखी गयी होगी जो सोमवार को शराब की दुकानो पर शराब खरीदने देखने को मिली। सोमवार से शराब के ठेके के खुलने की सूचना पर शराब पीने वालो के चेहरे पर खुशी देखी गयी। लेकिन सोमवार को सुबह 10 बजे शराब की दुकाने तो खुली भीड भी उमडी कुछ देर तक शराब की बिक्री भी हुई।लेकिन 1 घंटे बाद शराब के ठेके बंद होने के आदेश से शराबियो मे मायूसता आ गयी। लेकिन शाम 5 बजे के बाद पुनः शराब के बेचे जाने की सूचना मिलते ही नगर मे शराब पीने बालो की भीड उमड पडी और देखते ही देखते नगर मे स्थित दो अग्रेजी शराब के ठेके के अलावा देशी दुकानो पर भीड को नियंत्रण कर पाना मुश्किल होने लगा।नगर की इस प्रकार की स्थित होने पर पुलिस को सूचना मिलते ही नगर स्थित शराब की दुकानो पर पुलिस बल तैनात की गयी।पुलिस की मौजूदगी मे देर शाम तक शराब की बिक्री की गयी सभी शराब पीने बाले सोशल डिस्टेडिंग कानून का पालन कर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर बडे कायदे कानून से शराब ले रहे थे। शराब के पउआ को लेकर खुश होते हुये सभी अपने अपने घर पर आये और शराब मिलने की खुशी मे जमकर पूरी रात उत्सव जैसा मनाया। आज कोई मस्त होकर सरकार को धन्यवाद दे रहा था तो कोई गुटखा, बीडी आदि की भी बिक्री किये जाने की मांग कर रहा था।लाक डाउन के 40 दिन बाद शराब के दर्शन होने पर सभी पीने वाले खुश नजर आ रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें