पाली(हरदोई) सरकार द्वारा लॉक डाउन व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए सभी सार्वजनिक व गैर सार्वजनिक से लेकर व्यवसायिक गतिविधियों के साथ ही हर वह संस्थान बन्द कराए जा चुके हैं।जिनमें 5 व्यक्ति तक सहभागिता कर सकें।ऐसा कठोर निर्णय देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम के लिए लिया गया।उसी क्रम में नगर में चौराहे से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठानों में तालाबंदी की गई।जिसके साथ एक ही मूल मंत्र पर काम किया गया।जो
*"स्टे होम से ही हारेगा कोरोना*
के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 17 मई तक लॉकडाउन है , इसमें स्कूल कालेज पूर्णतया प्रतिबंधित हैं , लेकिन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा की मान्यता सरकार द्वारा दी गई है , उसी कड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली हरदोई द्वारा विगत 14 अप्रैल से ही लागातार कक्षा प्रथम से लेकर इंटरमीडिएट तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। यद्यपि ये ग्रामीण क्षेत्र है फिर भी शत-प्रतिशत बालक ऑनलाइन जुड़े ऐसा भरसक प्रयास किया गया है।
इस हेतु व्हाट्सएप ग्रुप जूम ऐप स्टडी एप्लिकेशन यूट्यूब चैनल ऑनलाइन मॉक टेस्ट बच्चों द्वारा किए गये गृहकार्य को ग्रुप पर डालना अभिभावकों से मोबाइल से बात करना आदि विविध माध्यमों से शत-प्रतिशत बालकों को जोड़ा गया है।
प्रतिदिन 80 से 90% तक बच्चों का साक्षात्कार होता है , सभी छात्र जुड़े हैं फिर भी मूल्यांकन की दृष्टि से कुछ पिक्स अधिकतम कार्य को दर्शाने हेतु शेयर कर रहा हूं अभिभावकों का सहयोग सराहनीय है, ऐसी त्रासदी के समय ऑनलाइन विकल्प से शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त हो ऐसा हम सब प्रयास कर रहे हैं फिर भी आप सबका कोई सुझाव हो तो सादर आमंत्रित है।
घर पर रहें , स्वस्थ रहें
स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें , होमवर्क करें और उस कार्य को व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य सेंड करें। इस समय विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार मिश्रा , पुरुषोत्तम दीक्षित , प्रवीण कुमार मिश्रा , शिवम कुमार तिवारी , आशुतोष तिवारी , अभिनव बाजपेई , भूमिपाल सिंह , शत्रुघ्न लाल मिश्रा , अच्युत प्रकाश शुक्ला , अनूप त्रिपाठी आदि सभी लगातार ऑनलाइन कक्षाओ के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह जी ने सभी बच्चों को उनके।भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें