Latest News

शनिवार, 9 मई 2020

कोरोना के कहर से थर्राया जनपद, एक दिन में बढ़े 18 मरीज

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

  उरई (जालौन) जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक हुई बृद्धि से जिला में हड़कंप मच गया है।
  जनपद में आज से पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या बारह थी। किन्तु आज जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में एक साथ 18 पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से जनपद में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उरई शहर के अलावा कालपी में सात एवं एक कोरोना पाजिटिव कदौरा की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त एक पाजिटिव मरीज हमीरपुर जिले के मुस्करा थाने के ग्राम चिल्ली का बताया गया है, जिसका उरई में डायलिसिस हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision