Latest News

शुक्रवार, 15 मई 2020

फ्री चावल के साथ अब चना भी



रिपोर्ट - जीत सिंह 

कानपुर। करोना महामारी के चलते शासन की मंशा के अनुसार समस्त कार्ड धारकों को लगातार दूसरे महीने मुफ्त चावल के साथ अब मुफ्त चना भी दिया जा रहा है। जहां एक ओर इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार बड़े स्तर पर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार गरीबों का पूरा ख्याल भी रख रही है। इसी कड़ी में लगातार दूसरे महीने प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त चावल वह प्रति राशन कार्ड मुफ्त 1 किलो चना वितरित किया जा रहा है। कानपुर  जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक राशन दुकानदारों को राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी के पालन के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राशन कार्ड संख्या के अंतिम अंक पर आधारित रोस्टर प्रणाली पूर्वत लागू रहेगी , जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision