Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

माधौगढ कोतवाल सुनील कुमार यादव ने बगैर मास्क के घूम रही एक बच्ची को पहनाया मास्क

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

माधौगढ़ (जालौन )लाक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर में भ्रमण पर निकले माधौगढ कोतवाल सुनील कुमार यादव ने देखा कि बैंक के पास एक बच्ची बिना मास्क के अपनी मां के पास बैठी थी यह देखते ही तुरंत प्रभारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ से मास्क मंगवा कर बच्ची को मास्क पहनाकर उससे कहा कि हमेशा साबुन से हाथ धोने चाहिए जिससे हमारे शरीर में कोई भी बीमारी नही होती है । प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की लोगों ने सराहना करते हुए कहां है प्रभारी निरीक्षक आये दिन किसी ना किसी रूप में सहायता करते नजर आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision