कानपुर 20 मई 2020 (वोरेंद्र शर्मा के साथ गौरव सिंह)
कानपुर में जहाँ कोरोना से लड़ रही जनता ने बहुत ही प्रशासन का सहयोग किया इसी के चलते थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर ने ने बताया कि हमारा पूरे क्षेत्र में ग्रीन जोन है और थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर ने ये बताया! कि हमारे थाने की टीम सुबह और शाम को एक घण्टे को फ़्लैग मार्च निकाला जाता है जिससे जनता में शक्ति का माहौल बना रहे !और कोरोना जैसी महामारी से हम लोग एक जुट होकर लड़ेंगे और हमारे यहाँ की मार्केट भी शोशल सिस्टेनसिंग के साथ खुलती है जो कि डीएम के आदेशानुसार कहा गया था कि एक दुकान को छोड़कर एक दुकान खुलेगी वही नियम हमारे यहाँ अभी भी निरंतर लागू है! यही कारण है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है और हमारे बॉडर पे बिना चेकअप के आने नही दिया जाता है !और जिनका मेडिकल होता है !उन्ही लोगो को आने की अनुमति होती है ! नही तो उनको तुरंत वापस कर दिया जाता है और हमारी पूरी कोशिश है कि कोरोना को अपने क्षेत्र में हावी नही होने देगें!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें