दिनाँक-22/5/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिक सिंह की रिपोर्ट
बहराइच जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है व शासन प्रशासन भी गरीबो तक राशन पहुचाने में पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे है लेकिन ऐसे में गरीब जनता का हक मारने से कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिक सिंह की रिपोर्ट
जी हा मोतीपुर तहसील अंतर्गत चफ़रिया ग्राम सभा का कोटेदार अपनी दबंगई के बल पर राशन ब्लैक करता है व गरीबों का हक़ मारता है ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार चफ़रिया दुर्गेश कुमार पी ओ एस मशीन से पर्ची नहीं निकालता है कार्ड धारकों से केवल अंगूठा लगवा लेता है व अपने वितरण रजिस्टर पर चढ़ा लेता है और राशन अगले दिन देने को बोलता है जब कार्डधारक राशन लेने जाते हैं तब वह उन्हें भगा देता है व बोलता है कि कल आना अगर कार्ड धारक के पास चार यूनिट है तो उसे तीन यूनिट का ही राशन देता है ऐसे ही पर कार्ड पर कोटेदार 2 या 3 किलो पर यूनिट की कटौती करता है और दबंगई दिखाते हुए बोलता है कि हम ऊपर जिले तक पैसा देते हैं जिसके पास जाना हो जाओ हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ उन्होंने बहुत शिकायतें की हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामवासी प्रेम सागर, बंशीधर, स्वतंत्र कुमार, रेखा देवी, गीता देवी , आदि ग्रामवासी लोगों का कहना है कि कोटेदार चफ़रिया एक दबंग किस्म का व्यक्ति है वह राशन देने में भी बहुत धांधली करता है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इस महामारी में गरीबों को खाने के लाले पड़े हुए हैं और कोटेदार गरीबों का हक मारकर धांधली करते नजर आ रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें