पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
माधौगढ़ जालौन :- ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए, थाना रामपुरा में आज प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीस कमैटी की मीटिंग।
मीटिंग में इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय जनता व प्रधान ईद पर होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराये। साथ ही नवाज घर पर ही रहकर अदा करे।
इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम कारी गुलाम मुस्तफा नूरी व हुसैनी मस्जिद के इमाम मौलाना जरीफ हन्फ़ी ने कहा कि हम आवाम से गुजारिश पहले भी कर चुके हैं कि घरों पर रहे। घर पर ही रहकर नमाज अदा करें। शासन द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें। ईद का त्यौहार शांति पूर्वक शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाये। साथ ही विश्व व्यापी महामारी को जल्द से जल्द निजात पाने की दुआ करें। प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, सभी को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए। हमे मजबूरन सख्ती दिखानी पड़ रही हैं। सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध हैं कि वो घर पर रहे। लॉक डाउन का पालन करें। बाहर से आने वालों के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहें।
पीस कमैटी की मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा,जामा मस्जिद के इमाम कारी गुलाम मुस्तफा नूरी, हुसैनी मस्जिद के इमाम मौलाना जरीफ हन्फ़ी, माठू खा, मुहम्मद सभासद, शाहिद खान सभासद, गुड्डू सभासद, हाजी शब्बीर जगम्मनपुर, रशीद अहमद हुसेपुरा, आदि सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें