पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
मामला काग्रेंस के जिलाध्यक्ष सहित उनके साथियों के ऊपर लिखे गये मुकदमे से जुडा़
कालपी (जालौन) काग्रेंस कमेटी के जिलाध्यक्ष के ऊपर प्रशासन द्वारा लिखे गये अभियोग के विरोध में नगर काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी को ज्ञापन सौपते हुये मुकदमा वापस लिये जाने की मांग की।
शनिवार की सुबह नगर काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष मनोज जाटव एड०ने राकेश द्विवेदी एड०,वरूण प्रताप सिंह एड०,शिव कुमार विश्वकर्मा एड० आदि अधिवक्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक मांगपत्र उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को सौपते हुये कहाकि काग्रेंस कमेटी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा गत दिनों अपने साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में तथा उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी जालौन के यहां जा रहे थे।जनपद के प्रशासन ने जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी व धारा 188 के लाकडाउन उल्लंघन के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।जोकि कतई न्यायोचित नहीं है।जबकि जिलाध्यक्ष सहित उनकी पूरी टीम लाकडाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करते हुये प्रवासी नागरिकों को भोजन पानी आदि पार्टी की ओर से कई दिनों से करा रहे थे।ऐसे में उनपर व उनके साथियों पर मुकदमा लिखा जाना अलोकतांत्रिक है।ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से मुकदमा वापस लेने की मांग की अन्यथा की स्थिति में लोकतंत्र की रक्षा के लियें आन्दोलन के लिये बाध्य होगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें