Latest News

शनिवार, 23 मई 2020

बाइक खड़ी करने से मना किया तो गर्दन पर चला दिया चाकू हालत गंभीर, सीओ, कोतवाल व समाजसेवी मौके पर पहुंचे

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।




उरई (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर कृष्णाधाम के पीछे रहने वाले ने दरवाजे पर पड़ोसी से बाइक खड़ी करने के लिए मना किया तो आक्रोश में आकर दबंग बाइक मालिक ने चाकू से गर्दन पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल शिवप्रताप वर्मा व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के अलावा समाजसेवी युसुफ अंसारी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जिसकी चिंता जनक हालत देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रिफर कर दिया। इस दौरान पीडित को आर्थिक मदद के रूप में कोतवाल ने तीन हजार रुपये और समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने भी तीन हजार रुपये दिये।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नया रामनगर कृष्णाधाम के पीछे रहने वाले हेमंत 30 वर्ष पुत्र रामनारायण ने अपने पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र पुत्र वीर सिंह से दरवाजे के सामने बाइक खड़ी करने के लिए मना किया तो उसने आक्रोश में आकर अपने भाई गंगाचरण के साथ मिलकर हेमंत के गले में चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही बचाने आई उसकी बहिन रागनी के साथ ही मारपीट कर डाली जिससे उसके भी शरीर में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायलो को लाकर उपचार के जिला अस्पताल लाया गया जहां से घायल को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision