Latest News

शनिवार, 23 मई 2020

एलाईस क्लब जिज्ञासा ने प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री बाँटी

दिनांक - 23/05/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जासवाल की रिपोर्ट

कोरोंना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के कारण प्रवासी मजदूरों आज 62वें दिन भी लगातार पलायन कर रहे है जिसके कारण उनको भोजन की दिक्कत का सामना करना पड रहा है जिसको देखते हुए आज दिनांक 23 मई एलाइंस क्लब द्वारा प्रवासी भारतीय मजदूरों को कानपुर झकरकटी बस स्टेशन मे पहुंचे 950 लोगो को लईया,चना,गुड व मजदूरों के बच्चों को बिस्कुट,टोस्ट वितरित किया गया,वहां पर उपस्थित *डॉ पी एन मिश्रा* ने बताया कि लॉक डाउन के चलते मजदूरों को खाने पीने की दिक्कतों लगातार हो रहीं है जिसको देखते हुए यह सेवा शुरुआती लाँकडाउन से अभी तक निरंतर समय से  रोज चलाया जा रहा है डॉ मिश्रा ने ये भी बताया कि लॉक डाउन के शुरुआती दौर मे पहले पानी, फिर पूडी सब्जी ,सूखा राशन दिया गया या निरंतर लॉक डाउन मे कभी कुछ तो कभी कुछ खाने की चीजे वितरित की जा रहीं है डॉ मिश्रा ने ये भी बताया कि गरीब मजदूरों की तकलीफ को देख कर उनके मित्र प्रताप साहनी ने भी उनकी मदद का बेढा उठाया गया,एलाइंस क्लब द्वारा खाद्य सामग्री वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया, खाद्य वितरण कार्य क्रम के इसअवसर पर डा पी एन मिश्रा,प्रताप साहनी,आर एस यादव,प्रकश तिवारी,शिवाजी सोनवानी,महबूब आलम आदि ने पूर्ण सहयोग व उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision