Latest News

गुरुवार, 7 मई 2020

लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले लोगों का पुलिस ने काटा चालान

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल की रिपोर्ट 

कानपुर कोरोना संक्रमण के कारण लोग  दयनीय हालातों से गुजर रहे हैं और  देश मे दिन पर दिन बढ़ते मरीजों से कुछ नहीं सीख रहे और सरकार को दोष देते हैं की वह कुछ नहीं कर रही।
जब से मदिरा की दुकाने खोलने का आदेश आया है लोग दिन भर बाहर घूमने लगे हैं और प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहा सुबह के समय पुलिस हूला गंज चौराहा पर खड़े होकर जो लोग अपनी गाड़ियों से सामान लेने आते हैं प्रशासन के मना करने के बाद भी लोग गाड़ियों पर दो सवारी  लेकर निकलते हैं उन गाड़ियों का चालान काट दिया जाता है।
सब्जी व किराना दुकानों में सोशल डिस्टेन्स की खुलेआम उड़ती है धज्जियां सुबह से लेकर शाम तक खरीददारों की भीड़ दिखाई देती है जिन्हें न मास्क लगाना है और न ही आपस मे दूरी। पुलिस की गाड़ी देखते ही सब्जी बेचने वाले लोग अपने ठेले को लेकर के गलियों की ओर भागने लगते हैं तथा उनके जाते ही ठेलियां सज जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision