Latest News

रविवार, 24 मई 2020

क्वारांटीन सेंटर में दो लोगों की रिपोर्ट आई पोस्टिव मचा हड़कंप



पाली हरदोई । नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में क्वारांटीन लोगों में से दो लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद दोनों युवकों को अन्य लोगों से अलग कर उन्हें आइसोलेट के लिए भेजा गया हैं। जिनमें से एक पाली नगर का और दूसरा बिनैका माफी गांव का हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला ने बताया कि 22 मई को पाली नगर में क्वारंटीन 36 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू में भेजे गए थे। जिनमें से पाली नगर के मोहल्ला इमामचौक का एक व बिनैका माफी के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। शेष 34 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

आपको बता दे कि मुंबई से 10 मई को पिकअप डाला से चलकर 12 लोग 12 मई को पाली नगर आये थे। जिन्हें पाली नगर के स्कूल में क्वारंटीन किया गया था। इनमें से 10 लोग पाली नगर के मोहल्ला इमामचौक व मलिकाना के थे, जबकि एक कछौना का और एक समस्तीपुर बिहार का। बिहार के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे आइसोलेट कर दिया गया था, शेष लोग निगेटिव आने की बजह से क्वारंटीन थे। अभी तीन दिन पहले उन्हीं दस लोगों में से इमामचौक के एक युवक ने जुकाम होने की शिकायत की थी, जिसके बाद 22 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। वहीं 20 मई को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर बिनैका माफी के 10 लोग और पैतापुर के 14 लोग पाली के स्कूल में क्वारंटीन किये गए थे । इनमें बिनैका का भी एक युवक पॉजिटिव आया हैं । दोनों को आइसोलेट के लिए भेजा गया हैं, जबकि शेष को क्वारंटीन में ही रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision