पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट: 25/05/2020 प्रदेश अध्यक्ष का जनपद जालौन है ग्रह जनपद इसका रखते है विशेष ध्यान,
उरई(जालौन)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना जी ने जब से कोरोना वायरस के खिलाफ देश मे लॉक डाउन लागू हुआ है तभी से अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीयो के सहयोग से जनपद में कोई परेशान हो न ही भूखा सोये ।इसके लिए जिलाध्यक्ष लगातार राहत साम्रगी व राहगीरों के लिए राहत कैम्प की व्यवस्था करवा रहे है । इसी दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
बता दे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर जिलाध्यक्ष रामेन्द्र बना जी कोरोना के खिलाफ लगे लॉक डाउन को लगभग 50 दिन हो चुके है । इस दौरान उनका कहना है मेरी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है गरीब असहाय लोगो की मदद करना लॉक डाउन के शुरूआत से ही बना जी ने गरीब मजदूरो के लिए जनपद में अपने जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओ की मदद से हर गरीबो की बस्तीयों में राहत साम्रगी लगातार बटवा रहे है व जहाँ राहगीर जिले से गुजरते है उन जगहों पर राहत कैम्प की व्यवस्था की है
राहत कैम्प में भोजन के पैकिट सब्जी पूड़ी व कभी अन्य फल या भिन्न खाने में चीजो का वितरण लगातार हो रहा है । उनका कहना है कि मेरे जनपद में कोई भूखा नही सोएगा उन्होंने अपने पदाधिकारीयो से कह रखा है कि कोई गरीब को खाने की परेशानी हो मुझे बताओ औऱ उसके भोजन की व्यवस्था तुरंत की जाए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी भी एक्टिव हो कर गरीब जरूरत मंद लोगो पर नजर बनाये हुए है जैसे कि उन्हें जरूरत मंद मिलता है वो तुरंत बना जी को सूचित करते है बना जी उन्हें भेज कर गरीबो की मदद करवा देते है । इसी दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान देते हुए इस कार्य को निरन्तर जनपद में किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें