आज दिनांक 30मई दिन शनिवार को एलाईस क्लब जिज्ञासा मंडल 180 एवं मार्ग मजदूर हेल्प ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को उनकी खाने पीने की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए झकरकटी बस स्टैंड मे यात्रियों को खाद्य सामग्री (गुड, चना,लइया,बिस्कुट,ORS,सूखा दूध पाउडर बच्चों के लिए, पेन बाम,पानी के पाउच,दालमोठ पैकेट )महिलाओं की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए उनको सैनेटरी नेपकीन भी वितरित किये गए सहयोग व वितरण में छोटे भाई नरोना, एलाई डा पी एन मिश्रा, एलाई प्रताप साहनी, एलाई कुमुद साहनी, एलाई शोभा गुप्ता, राम स्वरूप यादव,एलाई अंकित गुप्ता, अश्लेषा, बबलू पिलम्बर,जग नारयन पूर्व पार्षद, मनोज कुरील,महबूब, हिमांशु दीपू शर्मा, अर्विंद सर्राफ,एस के साहू, आदि रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें