पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई (जालौन) अपर पुलिस अधीक्षक ने आटा थाना प्रभारी के साथ आटा स्थित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आटा थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल ने बताया कि आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने आटा स्थित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा कि कार्य के दौरान सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही पेट्रोल/डीजल लेने वालों को हैल्मेट तथा मास्क पहनने के लिए आग्रह करें। इसके अलावा एएसपी डॉ ए के सिंह ने अग्निशमन यंत्र के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही एएसपी डॉ ए के सिंह ने सीओ कालपी राहुल पांडेय के कालपी नगर में पैदल भ्रमण कर जनता को सोशल डिस्टेन्स के साथ घरों से कम से कम बाहर निकलने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें