पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ सतीश कुमार ने कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए विभाग में व्यापक परिवर्तन किया है, इस परिवर्तन में कुछ को अच्छे थाने देकर प्रोत्साहित किया गया है तो वहीं दो थाना प्रभारियों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है।
परिवर्तन मेंजालौन कोतवाल सुनील सिंह बने माधौगढ़ कोतवाल ,माधौगढ़ कोतवाल जेपी पाल को आटा कोतवाल बनाया गया है। थाना गोहन के प्रभारी विनोद पांडेय पर भरोसा जताते हुए कप्तान ने हाईवे के थाना एट का प्रभारी बनाया है।
राजीव सिंह बैश्य बने गोहन थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेंढ़र कोतवाल संजय मिश्रा को रामपुरा कोतवाल तथा
रामपुरा कोतवाल आर के सिंह को कोटरा का प्रभार सौंपा गया है।
कोटरा कोतवाल रमेश मिश्रा जालौन कोतवाल बनाया गया है, वहीं इंस्पेक्टर क्राइम जालौन में पदस्थ अनिल कुमार को चुर्खी थाना की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं
चुर्खी थाना प्रभारी अशोक वर्मा
रेंडर कोतवाली की कमान संभालेंगे।
इंस्पेक्टर आटा जितेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष एट अरुण कुमार तिवारी को अपनी इंचार्जी की गंवानी पड़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें