पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।जालौन। गृह कलह से तंग महिला ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी रजनी देवी उम्र 27 वर्ष पत्नी कृपाल दोहरे ने आज बुधवार की शाम 4 बजे अपने घर के अंदर कच्ची खपरैल वाले मकान में लकड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी पुत्री लालूराम दोहरे निवासी ग्राम लिटावली थाना रामपुरा का विवाह नौ बर्ष पूर्व कृपाल पुत्र लल्लूराम दोहरे निवासी उदोतपुरा के साथ संपन्न हुआ था इन दोनों (पति-पत्नी)के बीच कभी लगातार अच्छे संबंध नहीं रहे इनका विवाद और समझौता का सिलसिला सदैव चलता रहा है इसी दौरान इन दोनों से दो संतानें भी हुई। अभी कई माह से रजनी अपने मायके में थी। दो दिन पहले ही वह अपनी ससुराल उदोतपुरा आई थी, आज बुधवार की शाम रजनी ने अपने मकान के अंदर खपरैल वाले कमरे में लकड़ी से रस्सी बांधकर फांसी पर लटक कर जान दे दी है घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष से महिलाएं तथा पुरुष घटनास्थल पर आ गए हैं । मौके पर थाना प्रभारी एस एच ओ संजय मिश्रा मय हमराही पहुंच गए हैं उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष एस एच ओ श्री मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर मामले की निष्पक्ष जांच के बाद यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें