Latest News

शुक्रवार, 29 मई 2020

कोविड योद्धाओं का हुआ सम्मान



कानपुर : जहाँ एक ओर कोरोना को लेकर लोगों में डर भरा हुआ है तो वहीं कई विभाग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना इस कोरोना काल में अपना योगदान दे रहे हैं आपको बता दें दुनिया में फैली महामारी के बाद लगभग सभी विभागों का कार्य बंद कर दिया गया था पर इस वैश्विक महामारी के बीच डॉक्टर,पुलिस,पत्रकार बंधु,सफाई कर्मी और भी कई अन्य लोग दिन-रात निरंतर अपना कार्य करते रहे       
             
जिनके कार्य को देखकर भारत के प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने को कहा था । जिसके बाद शुक्रवार की शाम कानपुर के बर्रा-2 क्षेत्र में रिद्धि-सिद्धि अस्पताल में कई सीनियर डॉक्टर,पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधुओं का एक मंच पर सम्मान किया गया । आपको बताते चलें रिद्धि-सिद्धि अस्पताल के डॉक्टर ए० के० पाल व उनका स्टाफ आए दिन कई लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है डॉक्टर ए० के० पाल का कहना है इस महामारी के चलते लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं तो वही डॉक्टर,पुलिस व पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात देश हित में कार्य कर रहे हैं जो बहुत ही गर्व की बात है । इसी क्रम में डॉक्टर आशीष सिंह चौहान ने बताया सभी देशवासियों को इस कोरोना काल में इन सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए जो अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना दिन-रात देश हित में अपना अपना योगदान दे रहे हैं । तो वही कार्यक्रम में आए देश मोर्चा अखबार के संपादक धर्मेंद्र सिंह ने कहा आज जो पूरे देश की स्थिति है उसको देखकर हर देशवासी को थोड़ा सतर्कता बरतनी चाहिए ।

कोरोना योद्धाओं के इस सम्मान समारोह में डॉक्टर एस०बी०गॉड,संजय मल्होत्रा,एस०के०शुक्ला,देश मोर्चा के संपादक धर्मेंद्र सिंह,पब्लिक स्टेटमेंट के संपादक दिग्विजय सिंह,पत्रकार आकाश चौधरी,पत्रकार सूरज कश्यप,पत्रकार गुड्डू सिंह,पत्रकार इमरान खान, डॉक्टर शिप्रा सचान,एडवोकेट दुर्गेश यादव,प्रीति,सुमित,प्रशांत के साथ डॉक्टर ए०के०पाल,डॉक्टर आशीष सिंह चौहान के साथ चौकी प्रभारी पनकी इंडस्ट्रियल एरिया अमित तिवारी,सब इंस्पेक्टर संदीप के साथ जनता नगर चौकी इंचार्ज व कई डॉक्टर व पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision