Latest News

गुरुवार, 21 मई 2020

एन.एस.आई में VSS के सिक्योरटी गार्डों से हुई मारपीट

कानपुर न्यूज़

21मई 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट 

कानपुर के कल्यानपुर थाना के अंतर्गत N.S.I में VSS  के सिक्योरटी गार्ड रविन्द्र सिंह चौहान पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम दमनपुर थाना राजपुर कानपुर देहात ,दलहन अनुसंधान संस्थान बैरी अकबरपुर में सुपरवाइजर के पद पे कार्यरत है 
शाम 5.40 बजे को सत्यम गौतम ,शिवम गौतम ,पवन गौतम शिवकरन  3 ,4 लोग अज्ञात ग्राम अकबरपुर थाना कल्याणपुर कानपुर दलहन फार्म में जबरन घुस गए और रिसर्च की फसल को नुकसान पहुचने लगे।रविन्द्र सिंह चौहान ने उक्त सभी लोगो को मना किया तो उक्त सभी लोगो ने रविन्द्र  सिंह को गाली गलौज करने गाली देने से मना किया तो उक्त सभी लोग रविन्द्र सिंह के साथ मारपीट करने लगे मौके पे गार्ड रामजी शुक्ला ने आकर बीच बचाव कराया तो उक्त सभी लोगो ने रामजी शुक्ला को भी लाठी डंडो से मारापीटा जिससे  गार्ड रविन्द्र सिंह,रामजी शुक्ला को काफी चोटे आयी है  उक्त सभी लोग सिक्योरटी गार्डो को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
गार्डो ने 112 पे फ़ोन द्वारा सूचना दी

सिक्योरटी गार्डों ने अपनी जानमाल की रक्षा के लिये तहरीर लिख कर थाना कल्याणपुर में शिकायत दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision