पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई (जालौन)सैनिक बन्धु समिति द्वारा डी0एम0 रिलीफ फण्ड में 1,11,101.00 का आर्थिक सहयोग भूतपूर्व सैनिक बन्धु समिति जालौन द्वारा जनपद के 64 भूतपूर्व सैनिकों से एकत्र कर रू0-1,11,101.00 का आर्थिक सहयोग जिलाधिकारी जालौन आपदा निधि मंे किया गया है कोरोना महामारी से निपटने के लिये भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पुनः देशभक्ती की भावना का प्रर्दशन किया गया। ये धनराशि आज पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर को आॅनरेरी केप्टन गंगाराम पाल द्वारा प्रदान की गयी इस सराहनीय कार्य के लिये जिलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की प्रशंसा की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में 85 वर्षीय पूर्व सैनिक श्री जे0पी0 गुप्ता वृक्ष बन्धु से जिलाधिकारी ने आग्रह किया कि वे आयु को देखते हुए अपना विशेष ख्याल रखें ये शब्द सुनकर जे0पी0 गुप्ता भावबिभोर हो गये एवं उनके द्वारा उनके द्वारा कहा गया कि जिलाधिकारी ने अपने परिवार की भांति मेरी चिन्ता की। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष सहित केप्टन एम0पी0 सिंह सूबेदार रामजी सिंह हबलदार आर0डी0 पाल, हबलदार जयदेव सिंह तथा मुख्य कोेषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें