06 जून 2020 चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव सिंह की रिपोर्ट
कानपुर में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज जिला काँग्रेस कमेटी-कानपुर नगर द्वारा अजय कुमार लल्लू भैया की महारसोई ने करीब 5000 खाने के पैकेट बनवाये।और करीब 1500 खाने के पैकेट कल्याणपुर बाजार मे गरीबो को बाटे।और बताया कि बाकी के पैकेट कानपुर नगर में कई जगह गरीबो को बाटे जाएंगे।
कानपुर नगर में 12 जून तक इसी तरह रोज खाने का वितरण गरीबो को किया जाएगा।
ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी कांग्रेस का सिपाही,मजदूर का भाई, की गिरफ्तारी को लेकर ये कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है।
इस शुभ कार्य मे जिला कांग्रेस कमेटी के उषा रानी कोरी,आर.पी.सिंह,अजय तिवारी,स्वामीनाथ,मोनीष कुमार,संयोगिता वर्मा,प्यारेलाल, आर्यन सिंह,अब्दुल सदज,एल.एस. बाजपई आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें