पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट: 30/06/2020 उरई:सभी को अवगत कराना है कि पूर्व में सूर्य नगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही पूर्व में जवाहर नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी जिनकी कोन्टेक्ट ट्रेसिंग में 04 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 02 व्यक्ति जवाहर नगर कोंच, 01 व्यक्ति मालवीय नगर कोंच एवं 01 व्यक्ति सुभाश नगर कोंच का निवासी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 02 व्यक्तियों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से एक व्यक्ति उमरारखेड़ा उरई व एक व्यक्ति नया पटेल नगर उरई का निवासी है। जनपद में आज दिनांक 30.06.2020 को 10 नये केस आये है। अब जनपद में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 185 हो गयी है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 121 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 56 है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें