*दिनाँक-10/6/2020*
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट
कानपुर के विकास नगर का रहने वाला शिवा इंटरमीडिएट का छात्र है. शिवा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है जो मात्र 500 रुपये में तैयार हुई है.
ये मशीन 5 वॉट की बैटरी से चल जाएगी. यही नहीं इमरजेंसी में मोबाइल के पवार से से भी इसे चलाया जा सकता है. शिवा ने बताया कि इसमें एक सेंसर लगा हुआ है जो हाथ पास आते ही एक्टिव हो जाता है और रिसीवर तुरंत अंदर लगी मोटर को चला देता है, जिससे तुरंत सेनेटाइजर आप के हाथों में आ जायेगा और जैसे ही आप हाथ हटाएंगे वैसे ही मोटर बंद हो जाएगी. इससे सेनेटाइजर बर्बाद भी नहीं होता है और हाथ भी साफ हो जाता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लियए सोशल डिस्टनसिंग, साफ-सफाई और सेनेटाइजर का प्रयोग लोगों को बहुत जरूरी हो गया है। मॉल्स, दुकानों में और पब्लिक प्लेस पर लोग हैंड सेनेटाइजर मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. ऐसे में कानपुर के एक 15 साल के इंटरमीडिएट के छात्र ने महज 500 रुपये की कीमत में सेंसर वाली हैंड सेनेटाइजर मशीन बनाई है. यह मशीन कम कीमत के साथ-साथ पूरी तरह से सेंसर युक्त है जिससे संक्रमण के खतरे को भी कम करने में मदद मिल सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें