पाली (हरदोई ) ज़मीनी विवाद में दो पक्षों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर लेकर दर्जन भर लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं समाचार लिखे जाने तक इस खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है ।
पाली नगर के मोहल्ला काजीसराय दक्षिणी निवासी गंगादयाल पुत्र नत्थूलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने भूमि गाटा संख्या 802 का बैनामा कराया था। जिसके निस्तारण हेतु सवायजपुर तहसील में मुकदमा विचाराधीन हैं । इसी जमीन को लेकर वुधवार को करीब एक बजे तसब्बर पुत्र मगलले, मुनव्वर पुत्र तसब्बर, मुलायम पुत्र जमीर, बारिश पुत्र आसिक, आशिक पुत्र बिलायत, कल्लू पुत्र मलायम, सग्गन पुत्र तजम्मुल, मुजीब पुत्र सग्गन, बसीम पुत्र मुलायम, सलमन पुत्र रमजान, अमन पुत्र रमजान, यूसुफ पुत्र इस्लाम ने धारदार हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर में घुसकर धावा बोल दिया। गंगा दयाल के मुताबिक हमलावर घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों को मारने लगे साथ ही जातिसूचक गालियां भी दी। इस दौरान कुछ लोगों के अ जाने व बीचबचाव करने से उनकी जान बच सकी । लेकिन इस हमले में गंगा दयाल के परिवार के करीब पांच लोग घायल हो गए।
वहीं तसब्बर पुत्र मग्गले की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि वुधवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे उनकी बेटी बैलों को चारा देने गई थी। तभी संतोष पुत्र गंगा दयाल वहां आकर उसकी बेटी से छेड़खानी के साथ अपने मकान में खींचना शुरू कर दिया। तसब्बर के मुताबिक जब उसकी बेटी ने शोर मचाया तो पत्नी साबिरा व बहन नन्ही बेगम ने पहुंचकर छुड़ाने की कोशिश की तो गंगा दयाल पुत्र नत्थूलाल, बीरू पुत्र गंगा दयाल, मोनू सोनू पुत्र गंगादयाल, रजनीश व सन्तोष पुत्रगण गंगा दयाल, रामनिवास व श्याम सुंदर पुत्रगण नत्थूलाल, रामरूप पुत्र नत्थूलाल, नरेश व शिवकुमार पुत्रगण रामस्वरूप, अमन पुत्र श्याम सुंदर ने हमला बोल दिया। तसब्बर के मुताबिक श्यामसुंदर के हाथ मे राइफल व रामनिवास के हाथ में बंदूक थी। सभी हमलवारों ने उसकी व परिवार के अन्य सदस्यों की जमकर पिटाई की । जिससे उन्हें काफी चोट आई। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों को पाली पीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।
वहीं थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए है । गंगा दयाल की तहरीर के आधार पर तसब्बर समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ बलवा व एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं, दूसरे पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली हैं । मामले की जांच की जा रही हैं । तसब्बर पक्ष की ओर से दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें