दिनाँक-12/6/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से पंकज रॉव की रिपोर्ट
पांच साल की बच्ची सहित लुधियाना में 13 और पॉजीटिव -एक गर्भवती, पुलिस जवान की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित-आज पॉजीटिव केसों में छह महिलाएं भी शामिल
लुधियाना में कोरोना के पॉजीटिव मरीज आने का क्रम जारी है।आज भी महानगर में नए पॉजीटिव सामने आए है। सिविल सर्जन डा. राजेश बगगा ने बताया कि जीएमसी पटियाला में भेजे गए 40 सैंपलों में से 13 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जबकि 27 की रिपोर्ट नेगेटिव है। पॉजीटिव मरीजों में गिल रोड से संबधित पॉजीटिव कांटेक्टस से 5 साल की बच्ची, 24 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इसके अलावा मुंबई की 18 साल व 16 साल की दोबहनें जोकि इस्लाम गंज पे्रम नगर में वर्तमान में है, की रिपोर्ट कोरोनासंक्रमित है। फील्डगंज के पॉजीटिव मरीज के कांटेक्टस से हबीबगंज निवासी 72 साल के बुजुर्ग व 29 साल के युवक की रिपोर्ट पाजीटिव है। न्यू जनता नगर से 27 साल की गभर्वती महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित है। इसके अलावारिशी नगर से निर्मल छाया फलैट निवासी 62 साल की महिला का कोरोना संैपल जांच में पॉजीटिव पाया गया है। राजीव गांधी कालोनी फोक्ल प्वाइंट से चालीस साल का व्यक्ति पॉजीटिव है। डाबा लोहारा गुरप्रीत नगर के चालीस साल के व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित है। मुंडिया कलां का 24 साल का युवक संक्रमित पाया गया है। 24 साल का बरनाला पुलिस के एक जवान की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इसके अलावा गैस्ट्रो से पीडि़त फिरोजपुर निवासी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।वहीं दूसरी ओर पंजाब में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आज राज्य में 82 नए मामले आए है। जिसमें पठाकनोट19, लुधियाना 18, अमृतसर 14, संगरूर 10, पटियाला 6, एस.ए.एस नगर व जालंधर 4-4,एस.बी.एस नगर व मोगा 2-2 के अलावा बंठिडा, मुक्तसर, गुरदासपुर से 1-1 मरीज पॉजीटिव आया है। स्वास्थय विभाग पंजाब के जारी दैनिक मेडीकल बुलेटिन के अनुसार इनमें 14 मरीजों के संक्रमण का स्त्रोत पंजाब से बाहरी है। आज पंजाब में महमारी से 4 मौतें भी हुई है। जिसमें दो अमृतसर व एक-एक जालंधर व संगरूर से संबंधित है। राज्य में आज 27 मरीज ठीक हुए। जिसमें जांलधर से 9, होशियारपुर से 1, पठानकोट 6, फरीदकोट 5, मुक्तसर 4 व मोगा में दो मरीज ठीक हुए है। पंजाब में अभी तक 154498 मरीजों की जांचहुई है। जिसमें 2887 पॉजीटिव पाए गए व इसमें 2259 मरीज ठीक हो चुकेहै। एक्टिव केस 569 है जिसमें 9 आक्सिजन सपोर्ट व 3 वेंटीलेटर सपोर्ट पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें